
अप्रैल में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की वाहन बिक्री 36,727 यूनिट से 14% बढ़ कर 41,863 यूनिट हो गयी है।
कंपनी की घरेलू बिक्री भी 14% बढ़ कर 39,357 यूनिट हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 34,467 यूनिट रही थी। यात्री वाहनों की बिक्री में 16% की वृद्धि हुयी है और यह 22,655 यूनिट हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 19,464 यात्री वाहनों की बिक्री की थी। वहीं अप्रैल महीने में मध्य और भारी वाहनों की बिक्री 82% बढ़ कर 472 यूनिट हो गयी है। वहीं कंपनी का निर्यात 11% बढ़ कर 2,506 यूनिट हो गया है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 1,334.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,345.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,312.40 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 6.60 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 1,338.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2016)
Add comment