आईटीसी (ITC) ने कहा है कि कंपनी अपनी सिगरेट फैक्ट्रियों में सिगरेट के उन नये पैकेटों का उत्पादन शुरु करेगी, जिनके 85% हिस्से पर स्वास्थ्य चेतावनी होगी।
इसके अलावा बाकि बचा 15% हिस्सा ब्रांडिंग, छपाई और अन्य विवरण के लिए होगा। आईटीसी ने सरकार के 85% स्वास्थ्य चेतावनी वाले सिगरेट पैकेट के फैसले पर कोई सप्ष्टता न होने के कारण अपनी सिगरेट फैक्ट्रियाँ बंद कर दी थीं।
बीएसई में आईटीसी का शेयर शुक्रवार के 317.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 321.90 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 6.40 रुपये या 2.02% की बढ़त के साथ 323.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 359.75 रुपये और निचला स्तर 268.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
Add comment