कोटक महिंद्रा बैंक की सहायक कंपनी कोटक महिंद्रा प्राइम प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर डिबेंचर जारी कर 50 करोड़ रुपये जुटाये है।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 715 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 716.85 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 710.85 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.20 बजे बैंक के शेयर 1.50 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 715.70 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 586.50 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 744.45 रुपये था। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment