वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का लाभ 15.62% बढ़ कर 1055.23 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल बैंक को 912.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की आय 6,172.26 करोड़ रुपये से 28.15% बढ़ कर 7,910.41 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में बैंक का लाभ 3,045.45 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 3,458.85 करोड़ रुपये हो गया है। इस समान समय में बैंक की आय 30.58% बढ़ कर 27,974.52 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल 2014-15 के अंत में बैंक की आय 21,422.75 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में कोटक महिंद्रा के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 722 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 736.60 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 715.70 रुपये तक फिसले। अंत में यह 7.30 रुपये या 1.01% की बढ़त के साथ 728.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment