बैंक ऑफ बड़ौदा को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 3230 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 598 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में बैंक की की आय 12,057 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.07% बढ़ कर 12,789 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 4.74% बढ़ कर 3,330 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 3,172 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष के अंत में बैंक को 5,396 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में बैंक को 3,398 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की आमदनी 3.57% बढ़ कर 49,060 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में बैंक की आमदनी 47,366 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13,187 करोड़ रुपये से घट कर 12,740 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा शुक्रवार को 2.75 रुपये या 1.74% की गिरावट के साथ 154.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 157.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 154.15 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment