
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की सहायक कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साउथ अफ्रीका ने नाइजीरिया में अपनी एक सहायक कंपनी महिंद्रा वेस्ट अफ्रीका शुरू की है।
इस नयी कंपनी को पश्चिम अफ्रीका क्षेत्र में महिंद्रा ब्रांड को बढ़ावा देने और इसका विस्तार करने के लिए शुरू किया गया है। इनमें ऑटो, ट्रैक्टर, 3 और 2 पहिये वाले वाहनों, निर्माण उपकरण, ट्रक और बसों के उत्पाद और व्यापार शामिल हैं।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर मंगलवार के 1,296.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 1,297.10 रुपये खुला और 1,315.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 7.25 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 1,303.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment