वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पावर ग्रिड का लाभ 13.20% बढ़ कर 1,599.05 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,412.48 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 4,909.56 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.42% बढ़ कर 5,961.49 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 19.18% बढ़ कर 6014.56 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 5046.25 करोड़ रुपय का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 19.69% 21,281.18 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 17,780.04 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में पावर ग्रिड के शेयर आज शुक्रवार को 151 रुपये पुर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 152.35 रुपये तक ऊपर गया और नीचे की ओऱ यह 148.65 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.24 बजे कंपनी के शेयर 0.85 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 149.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)
Add comment