टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने बताया है कि कंपनी को 5 अरब रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका अमेरिका के नेवादा राज्य के मोटर वाहन विभाग से मुख्य समाकलक के रूप में एक प्रणाली आधुनिकीकरण परियोजना के लिए मिला है। पाँच साल के लिए मिले इस ठेके के तहत टेक महिंद्रा डिजिटल सॉल्युशंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवाएँ प्रदान करेगी।
बीएसई में शुक्रवार को टेक महिंद्रा का शेयर 3.40 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 549.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 557.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 546.55 रुपये तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 581.95 रुपये और निचला स्तर 407.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)
Add comment