
यस बैंक ने नयी वेबसाइट की शुरुआत की है।
बैंक ने सभी ब्राउज़रों, टैबलेट और मोबाइल फोन पर अनुकूलित एक सुसंगत और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी नयी वेबसाइट शुरू की है। बैंक के एमडी और सीईओ राना कपूर का कहना है डिजीटल बैंकिंग के प्रसार में वृद्धि के साथ यस बैंक की वेबसाइट सभी ग्रहाकों को बेहतर सुविधा देगी जो उपयोगकर्ता के उत्पाद हितों और भूगोल के आधार पर अनुकूलित है। यस बैंक भारत का पहला बैंक जिसने बैंक डोमेन प्लेटफॉर्म में पलायन किया है। बीएसई में यह बैंक के शेयर गुरुवार के 1060.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1065.25 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1074.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1060.25 रुपये पर फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे कंपनी के शेयर 13 रुपये या 1.23% की बढ़त के साथ 1,073.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,17 जून 2016)
Add comment