
एचसीएल टेकनोलॉजीज ने डच कंपनी लीज प्लान के साथ साझेदारी की हैं।
समझौते के तहत कंपनी लीज प्लान के साथ आईटी समाधान प्रदान करने के लिए समूह क्षमता का बनायेगी। कंपनी लीज प्लान के कुछ मौजूदा एप्लिकेशन का प्रबंधन करेगी जिसमें कोर लीजिंग प्लेटफॉर्म, वैश्विक प्रोग्राम के रोल ऑउट और विकास और संचालन शामिल है। बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज शुक्रवार 752 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 754.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 747.75 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.04 बजे कंपनी के शेयर 2.55 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 752.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)
Add comment