
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के ट्रैक्टरों की बिक्री में 20% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने जून 2015 में घरेलू बाजार में 23,899 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जिसमें जून 2016 में 20% बढ़त हुई और कंपनी ने कुल 28,797 ट्रैक्टर बेचे। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने जून 2015 में 1,191 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था। इसकी तुलना में कंपनी ने 2016 के जून में 17% अधिक 1,394 ट्रैक्टरों का निर्यात किया।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार के 1,428.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 1,429.90 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 31.75 रुपये या 2.22% की मजबूती के साथ 1,460.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर का उच्च स्तर 1,472.50 रुपये और निचला स्तर 1,092.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2016)
Add comment