
खबरों के मुताबिक एनएमडीसी 80.08 करोड़ शेयरों को वापस खरीदेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक शेयरों की वापस खरीद का बड़ा हिस्सा सरकार को जाएगा। इस शेयरों की कीमत 7,527.76 करोड़ रुपये है। कंपनी के इस कदम से सरकार को चालू वित्त वर्ष में 56,500 विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। बीएसई में एनएमडीसी के शेयर आज सोमवार को हल्की बढ़त के साथ 94.40 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11.02 बजे कंपनी के शेयर 0.55 रुपये या 0.58% की बढ़त के साथ 94.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment