
बीएसई में एमपीएस के शेयर आज सोमवार सुबह से ही तेजी है।
कंपनी के शेयर आज अच्छी बढ़त के साथ 750 रुपये पर खुले। दोपहर करीह 2 बजे कंपनी के शेयर 29.55 रुपये या 4.06% की तेजी के साथ 757.15 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने स्वीडन और अमेरिका स्थित मैगप्लस को खरीद लिया है। कंपनी ने मैगप्लस का अधिग्रहण कंटेट एप बनाना और वितरण के लिए किया है। कंपनी की इस घोषणा का असर शेयर पर साफ देखने को मिल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment