
एनबीसीसी ने बीएसई को सूचित किया है कि जून में कंपनी को 587.47 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिली है।
कंपनी को पिछले महीने यानी मई में 1,900.79 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिली थी। बीएसई में एनबीसीसी के शेयर मंगलवार को 1.40 रुपये या 0.72% की बढ़त के साथ 194.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेय 198 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 193.80 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 162 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 242.90 रुपये था। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment