पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में सुधार इंडिया रेटिंग्स ऐंड रीसर्च (इंडिया रेटिंग्स) ने किया है। इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के निधि आधारित ऋणरी और फाइनेंस लीज की रेटिंग को ``इंड बीबीबी-'' से अपग्रेड करके ``इंड बीबीबी'' और गैर निधि आधारित ऋण की रेटिंग को ``इंड ए3'' से अपग्रेड करके ``इंड ए3+'' कर दिया। बीएसई में पटेल इंटीग्रेटेड के शेयर आज गिरावट के साथ 116.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 118 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 112.10 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 3.50 रुपये या 2.98% की गिरावट के साथ 114.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment