
टीसीएस ने पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी हैै।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 9.44% बढ़ कर 6,318 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 5773 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 26,447 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.49% बढ़ कर 6318 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा मार्जिन 25.1 रहा है। बीएसई में टीसीएस के शेयर आज गुरुवार को 28.90 रुपये या 1.16 की बढ़त के साथ 2,520.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,526.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,472.05 रुपये तक फिसला।( शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)
Add comment