एचईजी (HEG) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 02 अगस्त को होगी।
कंपनी का निदेशक मंडल अपनी इस बैठक में 100 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी करने और वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने पर विचार करेगा।
बीएसई में एचईजी का शेयर शुक्रवार के 179.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 182.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे एचईजी का शेयर 8.35 रुपये या 4.66% की बढ़त के साथ 187.35 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में एचईजी के शेयर का उच्च स्तर 208.90 रुपये और निचला स्तर 116.10 रुपये रहा है। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 190.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment