जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films) ने कहा है कि कंपनी ने एक नयी प्रोडक्शन लाइन शुरू की है।
कंपनी ने महाराष्ट्र के नासिक में 41,000 टीपीए की सातवीं बीओपीपी फिल्म्स प्रोडक्शन लाइन की शुरुआत की है, जिससे इंडिया बीओपीपी की क्षमता बढ़ कर 2,51,000 टीपीए हो गयी है। यह पहले से कंपनी द्वारा घोषित किये गये 1,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय का हिस्सा है।
बीएसई में जिंदल पॉली फिल्म्स का शेयर शुक्रवार के 430.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 436.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 3 बजे जिंदल पॉली फिल्म्स का शेयर 6.00 रुपये या 1.40% की बढ़त के साथ 436.00 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में जिंदल पॉली फिल्म्स के शेयर का उच्च स्तर 612.00 रुपये और निचला स्तर 273.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment