अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी कैल्शियम की गोलियों रोसुवस्टैटिन 5 मिलीग्राम (बेस), 10 मिलीग्राम (बेस), 20 मिलीग्राम (बेस) और 40 मिलीग्राम (बेस) के उत्पादन और व्यापार के लिए मिली है।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर शुक्रवार को 9.15 रुपये या 1.16% की बढ़त के साथ 799.15 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी का शेयर 809.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 792.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ल्युपिन के शेयर का उच्च स्तर 891.50 रुपये और निचला स्तर 582.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)
Add comment