पावर ग्रिड (Power Grid) के निदेशक मंडल ने कंपनी को 2,731 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दे दी।
कंपनी इस रकम से कई परियोजनाओं में निवेश करेगी। इन परियोजनाओं में 1,429.38 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान के भजला में सौर पार्क के लिए एक पारेषण प्रणाली की स्थापना भी शामिल है।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर सोमवार के 168.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 169.05 रुपये पर खुला और 170.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। पावर ग्रिड का शेयर करीब सवा 2 बजे 1.70 रुपये या 1.01% की बढ़त के साथ 170.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment