जुलाई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि हुई है।
जुलाई 2015 में कंपनी के 15,460 ट्रैक्टर बिके थे। इसके मुकाबले जुलाई 2016 में कंपनी ने 17,553 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बाजार में बिक्री भी 14,273 इकाई से बढ़ कर 16,452 इकाई रही। मगर इसका निर्यात 1,187 इकाई से घट कर 1,101 इकाई रह गया। इस लिहाज से कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बाजार की बिक्री में 15% और कुल बिक्री में 14% की बढ़त हुई है, जबकि निर्यात में 7% की कमी हुई है।
आज बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में गिरावट का रुख जारी है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 1,466.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 1,468.00 रुपये पर खुला और 1,493.50 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 3 बजे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 4.85 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 1,471.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment