एचईजी (HEG) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी 200 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मिली है। कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेस्मेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में एचईजी का शेयर मंगलवार के 187.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 176.50 रुपये पर खुला है और शुरुआती कारोबार में ही 161.00 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया। करीब 10:50 बजे यह 19.15 रुपये या 10.21% की गिरावट के साथ 168.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 198.60 रुपये और निचला स्तर 116.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)
Add comment