
खबरों के अनुसार महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) देश की पहली पहली ऑटो कतरन इकाई की स्थापना करेगी।
कंपनी इस इकाई को शुरू करने के लिए सरकारी कंपनी एमएसटीसी के साथ मिल कर एक साझा उद्यम कंपनी की स्थापना करेगी, जिसमें इन दोनों की 50-50% हिस्सेदारी होगी। ऑटो कतरन इकाई को गुजरात या महाराष्ट्र में स्थापित किया जायेगा।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है, मगर शुरुआती कोराबार में ही लाल रेखा से नीचे जाने के बाद करीब 11.40 बजे इसने एक डुबकी लगायी। कंपनी का शेयर सोमवार के 1,497.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,508.80 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 23.55 रुपये या 1.57% की गिरावट के साथ 1,473.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment