
खबरों के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सहायक कंपनी हीरो फिनकॉर्प को 600 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा।
क्रिस कैप हीरो फिनकॉर्प में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बुधवार के 3,360.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 3,360.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 3,410.00 रुपये के स्तर तक चढ़ने के बाद इसमें गिरावट आयी। करीब सवा 2 बजे कंपनी का शेयर 8.15 रुपये या 0.24% की बढ़त के साथ 3,368.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का उच्च स्तर 3,353.55 रुपये और निचला स्तर 2,259.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)
Add comment