
भारत फोर्ज को बॉम्बे हाई कोर्ट से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को बीएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर वेंचर को बीएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर में एकीकरण की मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में भारत फोर्ज के शेयर आज यानी मंगलवार को बढ़त के साथ 837.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 841 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 834.90 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 3.95 रुपये या 0.47% की मजबूती के साथ 837.55 रुपये पर चल रहा है। 24 जून 2016 को यह शेयर 686.80 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 27 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 1,198.70 रुपये था। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment