
यस बैंक (Yes Bank) ने 2020 तक के लिए अपना एक लक्ष्य तय किया है।
बैंक 2020 तक अपने उपभोक्ताओं के संख्या बढ़ा कर 50 लाख करना चाहता है, जिससे यस बैंक बैंकिंग क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा। इसके साथ ही यस बैंक ने क्रेडिट कार्ड बाजार में शुरुआत की है।
यस बैंक का शेयर बीएसई में मंगलवार के 1,342.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 1,343.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के आखरी मिनटों में कंपनी का शेयर 3.10 रुपये या 0.23% की गिरावट के साथ 1,339.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,350.90 रुपये और निचला स्तर 632.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment