
भारत फोर्ज ने हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भारत फोर्ज इंटरनेशनल में 64,000 शेयरों को खरीदा है। कंपनी ने यह शेयर भारत फोर्ज ग्लोबल होल्डिंग्स से 30 करोड़ में खरीदा है। बीएसई में भारत फोर्ज के शेयर सोमवार को 859 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह शेयर 859.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 851 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.51 बजे कंपनी के शेयर 2.55 रुपये या 0.30% की गिरावट के साथ 856.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment