
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसकी सहायक कंपनी ब्रिसल्कोन ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी की शुरुआत की है।
ब्रिसल्कोन ने यूएई के दुबई में अपनी सहायक कंपनी ब्रिसल्कोन डीएमसीसी की शुरुआत 18 जुलाई को ही कर दी थी, जो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की भी सहायक कंपनी होगी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सोमवार के 1,422.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,429.00 रुपये पर खुला और 1,442.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 14.45 रुपये या 1.02% की बढ़त के साथ 1,436.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,508.80 रुपये और निचला स्तर 1,092.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment