
जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने प्रमुख कठोर रेलों का उत्पादन करने वाला भारत का पहला संयंत्र स्थापित किया है।
कंपनी ने 200 करोड़ रुपये की लागत से इस संयत्र को आधुनिक उच्च गति वाली ट्रेनों और मैट्रों के लिए तैयार किया है। इसके साथ ही जिंदल स्टील विश्व की 7 बड़ी इस्पात कंपनियों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गयी है, जिनके पास प्रमुख कठोर रेलों के उत्पादन की क्षमता है।
आज बीएसई में जिंदल स्टील के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला है। कंपनी का शेयर मंगलवार के 82.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 83.40 रुपये पर खुला और 85.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 2.35 रुपये या 2.84% की बढ़त के साथ 85.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 98.10 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 48.20 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment