
एनएमडीसी (NMDC) ने आज अपने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है।
कंपनी ने बीएसई को अगस्त तक किये कच्चे लोहे के उत्पादन और बिक्री की जानकारी दी है। कंपनी ने अगस्त तक 11.69 मिलियन टन कच्चे लोहे का उत्पादन और 12.93 मिलियन टन कच्चे लोहे की बिक्री की है।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर मंगलवार के 107.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 107.05 रुपये पर खुला और 115.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसका 52 हफ्तों का शिखर है। दूसरी कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों में निचला स्तर 75.20 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.55 रुपये या 7.06% की बढ़त के साथ 114.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment