बॉम्बे रेयॉन को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 7.17 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 50.45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 887.39 करोड़ के मुकाबले 14.26% बढ़ कर 1014.01 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 733.41 करोड़ रुपये से 17.44% 861.36 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई बॉम्बे रेयॉन के शेयर सोमवार को 0.30 रुपये या 0.19% की मजबूती के साथ 159.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 160 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 150.75 रुपये तक फिसला। कारोबार के दौरान यह 160 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 150.75 रुपये तक फिसला। 2 दिसंबर 2015 को यह शेयर 216 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 1 अक्टूबर 2015 इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 110 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2016)
Add comment