पीएनसी इन्फ्राटेक की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में सुधार केयर ने किया है। केयर ने दीर्घावधि बैंक सुविधा को केयर ए+ से केयर एए- कर दिया है। अल्पावधि बैंक सुविधा की रेटिंग केयर ए1+ की पुन:पुष्टी की है। बीएसई में पीएनसी इन्फ्राटेक के शेयर आज बुधवार को 121.75 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 122.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 121.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर 0.60 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 121.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)
Add comment