
कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) अमेरिका में अपनी एक दवा की 5,400 शीशियाँ वापस मंगा रही है।
ये शीशियाँ एंटीहायपरटेंसिव ड्रग एटोनोलोल गोलियों की हैं, जिन्हें कंपनी इस दवा के विशेष विवरण के पूरे न होने के कारण वापस मंगा रही है। यूएसएफडीए ने कहा है कि यह कंपनी की स्वैच्छिक पहल है, जिसे कैडिला हेल्थकेयर अपनी अमेरिकी इकाई जायडस फार्मास्यूटिकल्स के जरिये अंजाम दे रही है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर गुरुवार के 384.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 384.95 रुपये खुला है। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 5.85 रुपये या 1.52% की बढ़त के साथ 274.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment