पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को दक्षिणी क्षेत्र में प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए 562.25 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के निवेश की मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में पावर ग्रिड के शेयर शुक्रवार को 0.60 रुपये या 0.34% की मजबूती के साथ 175.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 180 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 173.55 रुपये तक फिसला। 6 सितंबर 2016 को यह शेयर 187.70 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्ते का सबसे ऊँच्चा स्तर है। 28 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 124.80 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2016)
Add comment