
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के निदेशक मंडल की बैठक 04 अक्तूबर को होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल की उस बैठक में कोर्ट के निर्देशानुसार एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जियोमेट्रिक्स और 3डी पीएलएम सॉफ्टवेयर को शेयरधारकों और लेनदारों के बीच एकीकरण की कंपोजिट स्कीम को मान्य किया जायेगा।
बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 784.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 790.00 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 7.00 रुपये या 0.89% की बढ़त के साथ 791.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 985.50 रुपये और निचला स्तर 706.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment