
टीसीएस ने आईआईएम अहमदाबाद के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने यह साझेदारी विक्रम साराभाइ लाईब्रेरी के अपग्रेशन के लिए की है। कंपनी कॉर्पोरेट सोशियल रिस्पोन्सिबिलिटी के तहत प्रोजेक्ट्स और प्रोग्राम को प्रमोट, वित्त पोषित करने में संलग्न है। कंपनी इस लैंडमार्क परियोजना को 20 करोड़ रुपये का वित्त पोषण की सहायता देगी। विक्रम साराभाई लाईब्रेरी का उपग्रेडेशन वर्ष 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है। बीएसई में टीसीएस के शेयर आज शुक्रवार को 19.65 रुपये या 0.83% की बढ़त के साथ 2,397.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,401.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 2,375 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment