एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम के साथ समझौता किया है।
कंपनियों के बीच यह समझौता स्वचालन और विकास समाधान के निर्माण के लिए किया गया है, जिसकी समय अवधि 15 साल है।
आज बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर गुरुवार के 792.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 793.55 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँचने के बाद यह वापस हरे निशान पर आ गया है। करीब 10 बजे यह 0.55 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 793.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment