बीएसई में सिप्ला के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से 4 टिप्पणियाँ मिली है। यूएसफडीए ने गोवा स्थित कंपनी की तीन उत्पादन इकाईयों का निरीक्षण किया था। कंपनी ने बताया कंपनी इन टिप्णियों का जवाब दे चुकी है। कंपनी ने अपनी इकाईयों में परिचालन जारी रखा है। बीएसई में सिप्ला के शेयर आज शुक्रवार को 601 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 605 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 562.05 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर 19.90 रुपये या 3.13% की कमजोरी के साथ 581.40 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment