
सितंबर 2015 की तुलना में सितंबर 2016 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के ट्रेक्टरों की बिक्री में 68.97% की बढ़त हुई है।
सितंबर 2015 के दौरान कंपनी ने 18,087 ट्रेक्टरों की बिक्री की थी, जबकि सितंबर 2016 के दौरान इसके 30,562 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई है। इसके अलावा सितंबर 2016 के दौरान कंपनी ने घरेलु बाजार में 29,035 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कुल 17,052 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई थी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर शुक्रवार के 1,405.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 1,403.00 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ शुरुआत के बावजूद कंपनी के शेयर में लगातार मजबूती आयी है। करीब 1.10 बजे यह 40.55 रुपये या 2.88% की बढ़त के साथ 1,446.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment