
एनएमडीसी (NMDC) ने अपने सितंबर में किये उत्पादन और बिक्री के आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने सितंबर महीने में कुल 13.93 मिलियन टन लोह अयस्क का उत्पादन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ सेक्टर का 8.33 मिलियन टन और कर्नाटक सेक्टर का 5.60 मिलियन टन उत्रादन शामिल है। इसी अवधि में कंपनी ने कुल 15.83 मिलियन टन लोह अयस्क की बिक्री की।
एनएमडीसी के शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर गुरुवार के 115.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 117.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद यह हरे निशान पर ही रहा है, मगर इसमें कमजोरी आयी है। करीब 11 बजे 1.10 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 116.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment