स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) ने बताया है कि कंपनी को निर्यात ठेका मिला है।
स्टील स्ट्रिप्स को यह ठेका ईयू ट्रेलर मार्केट के लिए कारावान स्टील व्हील्स की आपूर्ति करने के लिए मिला है। इस ठेके के तहत कंपनी को छह माह में लगभग 1,15,000 व्हील की आपूर्ति करनी है, जिन्हें नवंबर 2016 से कंपनी अपनी चेन्नई में स्थित इकाई से भेजेगी।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर गुरुवार के 679.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 687.10 रुपये पर खुला और 705.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 14.75 रुपये या 2.17% की बढ़त के साथ 694.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment