
एसीसी को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 81.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
कंपनी का लाभ पिछले साल के 115.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.91% घटा है। इस दौरान कंपनी की आय भी 2808.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.27% घट कर 2547.78 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 2636.90 करोड़ रुपये से 9.03% घट कर 2398.76 करोड़ रुपये हो गया है। हालाँकि सलाना आधार पर कंपनी की अन्य आय 17.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.56% बढ़ कर 25.77 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में एसीसी के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,618.75 रुपये पर खुला। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। फिलहाल करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर 54.05 रुपये या 3.35% की कमजोरी के साथ 1,558.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment