मोइल ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ समझौता किया है।
इस समझौते के तहत कंपनी मध्यप्रदेश में पर्यवेक्षण का काम करेगी। इस सयुक्त उद्दयम में कंपनी का हिस्सा 51% और एमपीएसएमसीएल का हिस्सा 49% होगा। बीएसई में मोइल के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 324 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 328.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 322.35 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.53 बजे कंपनी के शेयर 8.15 रुपये या 2.56% की मजबूती के साथ 326.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
Add comment