एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज ने जेसी बायोटेक के साथ करार किया है।
कंपनी ने एपीआई निर्माता जेसी बायोटेक में 70% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का करार किया है। इस प्रस्ताव को एडवांस्ड एंजाइम के निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज के शेयर आज शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ 2,055 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,169.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,054.35 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 128 रुपये या 6.32% की उछला के साथ 2,154.30 रुपये पर चल रहा है। 25 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 2,377 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 2 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 1,161 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
Add comment