
भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने 30 सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 126.89 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 172.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा था। साथ ही कंपनी की कुल आय 966.82 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1199.14 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 26.34% और आय में 19.37% की गिरावट आयी है।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर सोमवार को 858.25 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 869.95 रुपये पर खुला और 877.80 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 842.20 रुपये रहा है। करीब 2.20 बजे कंपनी का शेयर 9.25 रुपये या 1.08% की गिरावट के साथ 849.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment