
भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लाभ में 21.78% की वृद्धि हुयी है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 1,163 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 915 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। उपयोगिता वाहनों और ट्रैक्टरों की बिक्री में बढ़त से कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी हुयी है। कंपनी की कुल आय भी 10318.4 करोड़ रुपये से 14.60% बढ़ कर 12,071 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी को दो कॉम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी 300 और केयूवी 100 और बेहतर मॉनसून का फायदा मिला है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर शुक्रवार को 79.50 रुपये या 6.02% की गिरावट के साथ 1241.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,318 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,233.05 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 82,068.04 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 100 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2016)
Add comment