अरविंद (Arvind) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अरविंद फैशंस 740 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने मल्टिपल्स द्वारा प्रबंधित तीन फंडों के साथ सब्सक्रिप्शन तथा शेयरहोल्डर्स समझौता किया था। इस सौदे की समाप्ति पर अरविंद फैशन्स ने 740 करोड़ रुपये की इक्विटी पूँजी जुटायी है।
बीएसई में अरविंद का शेयर शुक्रवार के 341.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 342.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 1.45 रुपये या 0.42% की मामूली बढ़त के साथ 343.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 423.60 रुपये और निचला स्तर 235.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2016)
Add comment