
नवंबर 2015 की तुलना में नवंबर 2016 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के वाहनों की घरेलू बिक्री में 24% की कमी आयी है।
दूसरी ओर कंपनी के निर्यात के में 22% की बढ़त हुई है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री 39,383 इकाई से घट कर 29,814 इकाई और निर्यात 2207 इकाई से बढ़ कर 2685 इकाई हो गया। साथ ही इसकी कुल बिक्री भी 41,590 इकाई से 22% घट कर 32,499 इकाई रह गयी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर बुधवार के 1,185.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली सी बढ़त के साथ 1,186.00 रुपये पर खुला और 1,193.60 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 26.00 रुपये या 2.19% की कमजोरी के साथ 1,159.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2016)
Add comment