
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को शेयरधारकों की मंजूरी मिली है।
बैंक को यह मंजूरी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर भारत सरकार को 5,681 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने के लिए मिली है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर मंगलवार के 254.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 256.55 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँचने के बाद इसने फौरन ही वापसी की। करीब 11.40 बजे बैंक का शेयर 1.80 रुपये या 0.71% की बढ़त के साथ 256.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)
Add comment