
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत विकल्पों के रूपांतरण पर 23,76,700 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया है। इसके साथ ही बैंक के 2 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 5,11,07,48,234 रुपये हो गयी है।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर गुरुवार को 1,172.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,173.90 रुपये पर खुला और 1,181.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। आज इसका रुख भी ऊपर की ओर है। करीब 12.50 बजे बैंक के शेयर में 8.90 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 1,181.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 1,318.20 रुपये और निचला स्तर 928.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)
Add comment